Karnataka 2nd PUC Supplementary Result 2022
1. प्री यूनिवर्सिटी शिक्षा विभाग, कर्नाटक ने पीयूसी 2 सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट (Karnataka 2nd PUC Supplementary Result 2022) जारी कर दिया है।
2. पीयूसी 2 सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट karresults.nic.in पर जारी किया गया है और इसे छात्र आसानी से चेक कर सकते हैं।
3. 12 से 25 अगस्त तक आयोजित पीयूसी 2 सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए एक लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए।
4. कर्नाटक द्वितीय पीयूसी सप्लीमेंट्री परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
5. Karnataka 2nd PUC Supplementary Result 2022 ऐसे करें चेक
· स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं।
· स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए '2nd PUC supplementary result' के लिंक पर क्लिक करें।
· स्टेप 3: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट कर सब्जेक्ट चुने।
· स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
· स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें।
· स्टेप 6: भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट ले लें।
Thanks for watching